Bharateey News Updates

Sports

INDvsENG : jadeja की शानदार पारी के बावजूद टक्कर का मुकाबला होने के बाद भी तीसरा test इंग्लैंड ने अपने हाथों में खींचा।

Nitish Reddy dejected after being caught behind off Chris Woakes. (AFP Photo)

LordsTest : INDvsENG : jadeja की शानदार पारी के बावजूद टक्कर का मुकाबला होने के बाद भी तीसरा test इंग्लैंड ने अपने हाथों में खींचा।


सोमवार को को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 387 रन का लक्ष्य दिया ।भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसमें kl rahul ने शानदार शतक जड़ा। फिर इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया । Kl rahul ने फिर opening करते हुए 58 गेदों में 39 रन बनके एक अच्छी पारी खेली ।

Middle order के बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन के बावजूद जडेजा ने 181 गेंद में 61 रन नाबाद बनाए लेकिन विकेट ना रहने के कारण india 171 रन पे all out हो गई ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *