ShubhanshuShukla : ISRO विश्व स्तर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन इसरो का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियो में 18 दिन के अंतरिक्ष सफर के बाद वापस लौटे पृथ्वी पर

International space station से आए group captin ShubhanshuShukla और उनके तीन साथी space x का Dragon capsule me कलिफोर्निआ के पास समुद्र में उतरा पृथ्वी के वायु मंडल में प्रवेश करने से पहले spacecraft के गति 7.63km प्रति घंटा थी यानि 27000 km प्रति घंटा वायुमंडल में प्रवेश करने के 7 मिनट बाद spacecraft की गति लगभग 436 km प्रति घंटा रह गई । जब स्पेसक्राफ्ट ने समुद्र के पानी को छुआ तब उसकी गति लगभग 15 km प्रति घंटा रह गई थी ।
Shubhanshu ने जिस स्कूल से अपनी पढाई की थी उस स्कूल ने लैंडिंग की live telecast दिखने का इंतजाम किया हुआ था । Shubhanshu का परिवार स्कूल में ही मौजूद थे , जैसे ही spacecraft ने समुद्र में लैंडिंग की पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठा पूरे परिवार ने केक काटकर जश्न मनाया अब पूरे परिवार को शुभांशु के घर बापस आने का इंतजार है ।
ISRO ने Shubhanshu को कई प्रयोग करने की जिम्मेदारी दी थी Shubhanshu ने स्पेस में 8 प्रयोग किये जिनमे से कुछ प्रमुख है ।
1. Myogenesis मंश्पेशियो के नुकशान का अध्ययन जो अंतरिक्ष की मैक्री ग्रेविटी में होते है
2. Tardigrade माइक्रो जानवरो की स्टडी
3. Sprouting मेंथी और मूंग जैसे बीज अंतरिक्ष में अंकुरित किए
4. Cyanobacteria पानी के बैक्टीरिया का रिसर्च
5. Microalgae का रिसर्च
6. Crop seed का रिसर्च